निशांत राजपूत, सिवनी। शराब दुकान संचालक को तय रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचना महंगा पड़ गया। शराब की निर्धारित मूल्य से 5 रुपए अधिक लेने पर कलेक्टर ने संचालक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया।

इसे भी पढ़ेः युवक का फिल्मी स्टाइल में मर्डरः गरबा के दौरान अचानक बिजली हुई गुल और गोली चलने के बाद जमीन पर गिर पड़ा युवक

पूरा मामला सिवनी की बारापत्थर स्थित शराब दुकान है। दरअसल दुकान में ग्राहकों से 5 रुपए अधिक कीमत लिया जा रहा था। शराब दुकान कर्मचारी राजेश साहू सभी से कोई भी ब्रांड लेने पर अधिक कीमत वसूल रहा था।

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव से पहले विजयदशमी पर बीजेपी का मेगा शोः सीएम शिवराज रैगांव विधानसभा में फहराएंगे ‘विजय ध्वज’, 3068 बूथों पर लहरेगा पार्टी का झंडा

एक ग्राहक भी जब 535 रुपए की व्हिस्की ली को दुकान कर्मचारी से उससे 5 रुपए अधिक लिए। ग्राहक ने इसका स्टिंग ऑपरेशन करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। ग्राहक ने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान संचालक को 50 हजार का जुर्माना लगाया।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: जब पानी में डालते ही तैरने लगी पत्थर से बनी 4 किलो वजनी नाव, खुश होकर सिंधिया बोले- यह चमत्कार है, सियापति राम चन्द्र की जय