उत्तर प्रदेश में अब शराब माफिया अवैध शराब बेचने और पुलिस से बचने के लिए अजब-गजब तरीका ढ़ूढ लिए हैं. इसका ताजा उदाहरण ललितपुर से सामने आया है. यहां पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की तो, देखा हैंडपंप से शराब निकल रही थी.

दरअसल, पूरा मामला ललितपुर जिले के केातवाली तालबेहट अंतर्गत कबूतरा डेरा का है. जहां कार्रवाई के दौरान पुलिस हैरान रह गई, जब वहां लगे हैंडपंप को चलाया तो उसमें से पानी की जगह कच्ची शराब निकलने लगी. हालांकि पुलिस ने कई लीटर लहन नष्ट किया. वहीं 550 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. इस दौरान तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सपा को बताया ‘सीजनल पार्टी’, कहा- सीज़न शुरू होते ही सपाई आ गए

पुलिस के मुताबिक जमीन में गाड़ कर ड्रमों में शरबा छिपाई गई थी. इस दौरान हैंडपम्प से शराब निकालते आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने मौके से 550 लीटर कच्ची शराब जब्त की. जबकि 5 हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया.

पुलिस ने बताया कि वहां लगे एक हैंडपंप को चलाया गया तो हैंडपंप में पानी की जगह कच्ची शराब निकलने लगी. इसके बाद हैंडपंप व जमीन में बने टैंक को हटाया गया. कच्ची शराब बनाने का काम कर रही 3 महिला समे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक