दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली सरकार शहर में शराब की कीमतों में कटौती करने जा रही है। रेखा गुप्ता सरकार की योजना है कि राजधानी में शराब के दाम गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे आसपास के शहरों के बराबर किए जाएं। सरकार के इस कदम के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि महंगी शराब की वजह से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से सटे शहरों से शराब खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि स्थानीय दुकानदार भी प्रभावित होते हैं। कीमतों में कमी लाकर सरकार का लक्ष्य लोगों को दिल्ली के भीतर ही शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है।
क्या है शराब सस्ती करने की वजह
दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन महंगे दामों के चलते लोग शराब खरीदने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद का रुख करते हैं। यहां दाम कम होने से दिल्ली को राजस्व का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार इस नुकसान को कम करने के लिए जल्द ही शराब के दामों में कटौती करने पर फैसला ले सकती है। इस मुद्दे पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि दामों में कमी कर शराब की बिक्री दिल्ली के भीतर बढ़ाई जाएगी, ताकि राजस्व की हानि को रोका जा सके और उपभोक्ताओं को भी फायदा पहुंचे।
दिल्ली में शराब की बंपर बिक्री ने सरकार को किया मालामाल, बढ़ गया 12% राजस्व
इस मामले में जानकारी साझा करते हुए एक अबकारी अधिकारी ने बताया कि भारतीय ब्रांड की शराब के दामों में दिल्ली और फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन प्रीमियम शराब के मामले में स्थिति अलग है। ज्यादातर दिल्लीवासी सस्ती कीमत पर प्रीमियम ब्रांड खरीदने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद का रुख करते हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में प्रति बोतल के आधार पर रिटेल मार्जिन तय है, जबकि गुरुग्राम में ऐसा नहीं है। गुरुग्राम की शराब नीति दिल्ली से अलग है। वहां शराब व्यापारियों को कीमतों में छूट देने की आजादी होती है। इसका कारण यह है कि गुरुग्राम में लाइसेंस लेने के दौरान कारोबारी को लगभग 20 करोड़ रुपये तक की बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। इस भारी निवेश की भरपाई करने के लिए व्यापारी शराब की कीमतों में छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और अपनी लागत निकालने की कोशिश करते हैं।
एक अन्य अबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के ग्राहक प्रीमियम ब्रांड की शराब खरीदने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद का रुख करते हैं। इसका कारण यह है कि जो प्रीमियम ब्रांड दिल्ली में लगभग 3,500 रुपये में उपलब्ध है, वही गुरुग्राम में करीब 2,400 रुपये में मिल जाती है। इस वजह से दिल्ली के अधिकांश ग्राहक पड़ोसी शहरों से शराब खरीदते हैं, जिससे दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। इसी राजस्व हानि को रोकने के लिए सरकार अब शराब के दाम कम करने की तैयारी में है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक