संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से शराब तस्करी के मामले में आरपीएफ ने शराब की कई बोतले जब्त की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आरपीएफ निरीक्षक पनवेल को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रेन न. 12217 केरला संपर्क क्रांति में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है.
सूचना अनुसार निरीक्षक पनवेल ने एक टीम का गठन किया जिसमे सहायक उप निरीक्षक सिद्धेश्वर पाटील, आरक्षक राज कपूर, आरक्षक मस्तराम मीणा व SIB पनवेल साथ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के स्टाफ सम्मिलित थे.
उक्त ट्रेन के पनवेल स्टेशन पर आने पर उक्त टीम द्वारा ट्रेन के सभी कोचों को चेक किया और पाया कि कोच – B1 के बर्थ न 71 के नीचे 3 बैग पैक संदिग्ध अवस्था में दिखे आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की किसी ने भी बैग के संबंध मे कोई जानकारी नहीं दी. कोच मे कोई यात्री संदिग्ध नजर नहीं आया. बैग संदिग्ध होने के कारण उचित कार्यवाही हेतु बैग को कार्यालय लेकर आए.
राउशु विभाग द्वारा बैग को खोल कर देखने पर उसमे Mc dowels company की 48 बोतल (180 ml) कीमत 7200/- रुपये ,royal stage company की 38 बोतल (180 ml) कीमत 6840/- रुपये तथा Imperial blue blended grain whiskey company की 48 बोतल (180 ml) कीमत 7680/- रुपये कुल कीमत 21720/- पाई गयी उक्त शराब को बैग के साथ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग पनवेल को सुपुर्द किया गया.