प्रदीप सिंह ठाकुर/रेणु अग्रवाल, धार/देवास। शराब तस्करी (Liquor smuggling ) के लिए तस्कर अजब-गजब हथकंडे अपना रहे हैं। तस्करों के इन हथकडों को सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। बुधवार को मध्यप्रदेश में दो मामलों में 60 लाख रुपए की शराब जब्त की गई। देवास में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए का शराब जब्त किया। तस्कर शराब को कंटेनर में चॉकलेट बॉक्स में नासिक से सिलीगुड़ीले भेज रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर मामले मं दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं दूसरा मामला मध्य़प्रदेश के धार जिले का है। यहां की पुलिस भी तस्करों के शराब तस्करी के हथकंडे देखकर चौंक गई। दरअसल तस्कर ट्रैक्टर के दो टैंकरों में शराब की बड़ी खेप की तस्करी कर रहे थे। शराब पंचायत चुनावों में खपाने के लिए था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। 

देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह (Dewas SP Dr Shivdayal Singh)ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की है। शातिर बदमाश शराब की इन पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहें थे। उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। देवास के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी की तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे 45 लाख रुपए की अवैध शराब मिली। पुलिस ने कंटेनर से शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स और एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

बदमाशों ने पीछे और ऊपर की साइड चॉकलेट बॉक्स जमाकर उसके बीच में शराब की पेटियां छुपा रखीं थी। ताकि पुलिस को चकमा दे सकें। हालांकि देवास पुलिस की चौकसी के आगे इन बदमाशों की होशियारी धरी की धरी रह गई। मामले में उत्तरप्रदेश के रहने वाले शाहनवाज खान और मोहम्मद जीशान हुसैन नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

धार में आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब 
धार जिले में शराब माफिया ने शराब तस्करी का नया तरीका निकाल लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर के टैंकरों में लेकर जा रहे 15 लाख रुपए की शराब जब्त की है। धरमपुरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैकटरों का पीछा कर पकड़ा। शराब माफियाओं ने इस दौरान आबकारी के सहायक अधिकरी के वाहन को टक्कर मारकर पलटाने की कोशिश की। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।  गनीमत रही कि वाहन पलटा नहीं औरअमला बाल बाल बच गया।

दरअसल मपुरी क्षेत्र के सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राय को मुखबिर की सूचना मिली ट्रैक्टर के टैंकरों में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है। इन्हें पंचायत चुनाव में खपाने की योजना है। सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राय ने ट्रैक्टरों का पीछा किया। आबकारी विभाग (Excise Department) ने कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए का शराब जब्त कर लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus