महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी महिला अफसर को नौसेना की कमान सौंपी जा रही है. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नौसेना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में एडमिरल लीजा फ्रांचेटी (Lisa Franchetti) को नॉमिनेट किया है. यदि अमेरिकी सीनेट उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह अमेरिका (America) में किसी भी सैन्य सेवा की प्रमुख बनने वाली पहली महिला होंगी. बता दें कि लीजा फ्रांचेटी अभी नौसेना की उप प्रमुख हैं.

फ्रांचेटी 1985 में नौसेना में शामिल हुईं थीं. एडमिरल लीजा फ्रांचेटी ने दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की कमान भी संभाली है. जिसके बाद सितंबर 2022 में उन्हें नौसेना की उप प्रमुख का पद मिला. राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि हमारी अगली नौसेना चीफ एडमिरल लीजा फ्रांचेटी बनेंगी. आगे उन्होंने कहा कि 38 साल की एडमिरल लीजा कमीशन अधिकारी के रूप में सेवा प्रदान करेंगी.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अपने पूरे करियर के दौरान एडमिरल लीजा फ्रांचेटी (Lisa Franchetti) ने ऑपरेशनल और पॉलिसी एरिया में काफी उम्दा कार्य का प्रदर्शन किया है. एडमिरल लीजा अमेरिकी नौसेना में 4 स्टार एडमिरल का पद हासिल करने वाली दूसरी महिला हैं. अगर लीजा अमेरकी मिलिट्री सर्विस की हेड बन जातीं हैं तो वो अमेरिका की पहली नौसेना संचालन प्रमुख और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ बन जाएंगी. बाइडन ने कहा कि वो यूएस फ्लीट फोर्सेज कमांड के डिप्टी कमांडर वाइस एडमिरल जेम्स किल्बी को अगले नौसेना उप प्रमुख के रूप में सेलेक्ट कर रहे हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें