नई दिल्ली– भाजपा ने रविवार को आंध्र प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. आंध्र प्रदेश के 123 और अरूणाचल प्रदेश के 54 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया है. बाकी बचे सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित होने की संभावना है.

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के 175 सीट व अरूणाचल प्रदेश के 57 सीटों पर लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं. दोनों राज्यों में पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी.

इसके अलावा ओडिशा व सिक्किम में भी एक साथ चुनाव होंगे. चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे.