![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सांसद सुनील सोनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है. पाटन सीट को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कही पाटन से पलायन न कर दें.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/20_06_2022-sunil_soni-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/narayana-36-1024x576.jpeg)
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, सभी प्रत्याशियों के नाम गम्भीरता के साथ वरिष्ठ नेताओं ने तय किया है. बीजेपी सरकार बनेगी ये तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है छत्तीसगढ़ में सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है. उनसे चर्चा के बाद नामों पर सहमति बनी है.
पाटन विधानसभा सीट को लेकर सांसद सोनी ने कहा कि बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में डर माहौल बन गया है. कांग्रेस को यकीन नहीं रहा कि लिस्ट सही हैं या नहीं. मुख्यमंत्री कही पाटन से पलायन न कर दें, पहले भी विजय बघेल ने उन्हें हराया है.
नए चेहरे को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी जनाधार के लोग हैं. नए चेहरे का नया छत्तीसगढ़ बनाने में योगदान होगा. सभी अपने-अपने क्षेत्र में विकास करके उन्नत करेंगे. नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे, जनता उन्हें आशीर्वाद देगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें