नई दिल्ली- मिशन 65 के लक्ष्य को भेदने बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई. रमन सिंह राजनांदगांव से एक बार फिर चुनावी मैदान में बीजेपी का चेहरा बनाए गए हैं. बीजेपी ने अपने पुराने और नए चेहरों को प्रत्याशी चयन में तवज्जो दिया है. बीजेपी ने एकमात्र मंत्री रमशीला साहू की टिकट काटी है, बाकी सभी मंत्रियों को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला किया है.
विक्रम उसेंडी ऐसे इकलौते सांसद हैं, जिन्हें संगठन विधानसभा चुनाव लड़ाने जा रहा है. उन्हें अंतागढ़ से एक बार फिर मैदान में उतारा जा रहा है. आईएएस की नौकरी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ओमप्रकाश चौधरी और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले रामदयाल उइके को भी टिकट दिया गया है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य जे पी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के प्रत्याशियों का ऐलान किया. नड्डा ने बताया कि 14 सीटें महिलाओं को दी गई है. 25 टिकट युवा, 19 टिकट एसटी, 10 टिकट एससी वर्ग को दी गई है. समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल किया गया है. 14 सीटों में परिवर्तन किया गया है.
बस्तर संभाग की सीटों पर ये हैं प्रत्याशी-
दुर्ग संभाग की सीटों पर ये हैं प्रत्याशी-
बिलासपुर संभाग की सीटों पर ये हैं प्रत्याशी-
सरगुजा संभाग के सीटों में ये हैं प्रत्याशी-
रायपुर संभाग की सीटों पर ये हैं प्रत्याशी-
इन विधायकों की कटी टिकट
बीजेपी ने मंत्री रमशीला साहू, चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव, लैलूंगा से सुनीति राठिया, कुनकुरी से रोहित साय, जशपुर से राजशरण भगत, खल्लारी से चुन्नीलाल साहू, बेलतरा से बद्रीधर दीवान, सक्ती से खिलावन साहू, बिंद्रा नवागढ़ से गोवर्धन मांझी, नगरी सिहावा से श्रवण मरकाम, तखतपुर से राजू क्षत्रीय, अंतागढ़ से भोजराज नाग और आरंग से नवीन मारकंडेय की टिकट काट दी है. संगठन की दलील है कि सर्वे में इन विधायकों का परफारमेंस बेहतर नहीं आंका गया है.
पूर्व विधायकों को टिकट फार्मूले के तहत !
पूर्व विधायक और पिछले चुनाव में हार का सामना करने वाले चेहरों की लाटरी लगी है. बीजेपी के आला सूत्र बताते हैं कि संगठन ने एक नए फार्मूले के तहत को टिकट देने का फैसला किया है. इनमें चंद्रशेखर साहू, संजय ढीढी, नारायण चंदेल, रजनी त्रिपाठी, नंदे साहू, अनुराग सिंहदेव, ननकीराम कंवर, कृष्णमूर्ति बांधी, कोमल जंघेल, सुभाऊ कश्यप के नाम शामिल हैं.