सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ उरांव आदिवासी समाज के तत्वाधान में करमा नृत्य प्रतियोगिता और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की. मंच से राज्यपाल अनुसुईया उईके ने मंत्री अमरजीत भगत की तारीफ की.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021: आदिवसियों के रंग बिरंगे परिधानों को देख दर्शक हुए अभिभूत, अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुति में यूगांडा, श्रीलंका और नाइजीरिया के कलाकार छाए

राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह से नृत्य महोत्सव को लेकर मंत्री भगत काम किया वो काबिल-ए-तारीफ है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश लोगों से मुलाकात हुई, उनकी समस्या भी सुनी. यहां की भौगोलिक और सामाजिक संस्कृति के बारे में भी जाना. उरांव आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने की खुशी है.

आदिवासी नृत्य महोत्सव : छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के मुख्यमंत्रियों की ठोड़का और तुरही की जुगलबंदी की चर्चा…

राज्यपाल संवैधानिक तौर पर राज्य का मुखिया होता है, आदिवासी समाज की बेटी इस पद पर राज्यपाल के रूप में बैठी है. आप अधिकार के साथ राजभवन में आ सकते हैं. काफी गंभीरता से चीजों को देख रही हूं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आदिवासी संबंधी बातों से अवगत कराती हूं. शासन के द्वारा नीति योजनाएं बनाई जा रही है. विभिन्न मांगों को सुलझाया भी जा सकता है. पेशा कानून पर नियमावली बनाना है, जिस पर सरकार प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, लिखी यह बात…

राज्यपाल ने कहा कि जिस नेतृत्व से आप काम करते हैं, लोगों को लगता है कि कोई हमारा अपना भी है, आप जैसे नेताओ की जरूरत इस प्रदेश को है, आप कोशिश करिए कि अपने संबंधित क्षेत्रों में जाकर सुनवाई करें, तमाम जनप्रतिनिधियों को जाकर भी ऐसा करना चाहिए, ऐसा होगा तो सारी परेशानियां खत्म होंगी.

मंत्री भगत के क्षेत्र सरगुजा संभाग के लोग पदयात्रा कर आए, उन्होंने मुझसे मुलाकात की, उनका भोलापन देखा, 2007 से वो लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं समझती हूं कि आपकी संवेदना ट्राईबल लोगों के साथ है.

उरांव आदिवासी समाज के नेतृत्व में करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल करेंगी विजेताओं को सम्मानित, मंत्री भगत ने बजाया ढोलक, देखें VIDEO

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि राज्यपाल हमारे बीच में है, राज्यपाल के आने से आदिवासियों में ऊर्जा का संचार हो रहा है. उनका आत्मबल बढ़ता है, आदिवासी नृत्य महोत्सव में काफी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आदिवासी भोले होते है, आदिवासी भूखे रह जाएंगे, लेकिन किसी को बोलेंगे नहीं.

कांकेर से रायपुर पहुंचे आदिवासियों से राज्यपाल ने की मुलाकात: उइके ने कहा- आदिवासी आज भी वंचित, सरकार के काम-काज और पैसों का रखें हिसाब

आदिवासी का दिल किसी ने जीत लिया तो उन्होंने दुनिया को जीत लिया, आदिवासियों को जंगल से ही सारी चीजे उपलब्ध होती है. कोरोना काल में बड़े बड़े उद्योगपतियों ने घुटने टेक दिए थे, उस दौर में भी आदिवासियों ने जंगलों में रहकर इम्यूनिटी बढ़ाई, हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा जीएसटी छत्तीसगढ़ से इंक्रीज हुआ.

इस दौरान मंत्री भगत ने स्टेज से आदिवासियों के लिए एलान भी किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होगा, उस दौरान उरांव समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा, उनके बीच भी प्रतिस्पर्धा होगी.

https://youtu.be/EzkElfepCzg

https://youtu.be/e8aEpIIEbYw

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus