अजय नामदेव, शहडोल। आधुनिकता के इस युग में लोगों की शिकायतें भी आधुनिक तरीके से हो रही है। जिसकी एक बानगी शहडोल में देखने को मिली। शहडोल की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें 12वीं की छात्रा कशिश सिंह ने स्कूल तक जा रही सड़क की बदहाली का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। और अधिकारियों से इसको ठीक कराने की गुजारिश की.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले

दरअसल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में स्थित एक स्कूल में छात्रों के जाने के लिए सड़क नहीं है। जिसको लेकर छात्र व स्थानीय लोग कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों तक लिखित शिकायत दे चुके हैं। बावजूद इसके कोई सुनवाई हुई। थक-हार कर एक छात्रा ने नायाब तरीका इस्तेमाल किया। बदहाल सड़क की वीडियो बना लिया जिसके बाद जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जिसमें छात्रा सड़क को ठीक करवाने की मांग कर रही है। यह वीडियों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : कुएं से जहरीली गैस के रिसाव से बड़ा हादसा, 3 लोगों की हुई मौत

स्कूल तक जाने के लिये 1 किलोमीटर की सड़क के लिये ग्रामवासियों व छात्रों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों तक से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली.

इसे भी पढ़ें : सुनसान जगह पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे आरोपी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

वायरल वीडियों में छात्रा ने कलेक्टर से हो रही परेशानियों के बारे में बताया है। छात्रा ने वायरल वीडियो में कहा कि – कलेक्टर साहब, कीचड़ के कारण स्कूल नहीं जा पाते, चोट लगती है, आप ही कुछ कर सकते हैं हम छात्र–छात्राओं पर कृपा करें.

देखिये वीडियो  –

इसे भी पढ़ें : शिवराज के इस मंत्री का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे…