सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1-8 सितम्बर 2024 के बीच आयोजित होने वाले देशव्यापी साक्षरता सप्ताह और 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) समारोह को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, सिद्धार्थ कोमल सिंह पदरेशी ने इस कार्यक्रम की सफलता में सभी जिलों के कलेक्टरों से व्यक्तिगत भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन के पश्चात, एक सप्ताह के भीतर जिलों से इस आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट और बेस्ट प्रैक्टिसेस भेजने की आवश्यकता है।

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस साक्षरता सप्ताह में जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने और शिक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिलों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दें और इसे अधिक रोचक बनाने के लिए नए और प्रभावी तरीकों को अपनाएं।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह पदरेशी ने कलेक्टरों को यह भी निर्देशित किया है कि वे इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार में कोई कसर न छोड़ें, ताकि यह आयोजन अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके और शिक्षा के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता और रुचि बढ़ाई जा सके।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को जारी पत्र –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक