रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन आज रात 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कवि सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी-अपनी विधाओं में रचनाओं का पाठ करेंगे.
कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि जानी बैरागी-धार के साथ हास्य कवि और लाफ्टर चेतन चर्चित, मुंबई, श्रृंगार की कवयित्री विभा सिंह-बनारस, गीतकार भरत द्विवेदी-रायपुर, सब रस कवि अभिषेक पाण्डेय-कबीरधाम, युवा कवि अक्षत शर्मा-लोरमी और मुंगेली से कवि देवेन्द्र परिहार श्रोताओं को अपनी कविताओं से आनंदित करेंगे. कवि सम्मेलन में आसपास के कविता प्रेमियों के आने की संभावना है.

व्यापार मेला को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू जुटे हुए हैं.
इनके साथ राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

