मयंक तिवारी,मण्डला. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का विपरीत असर मानव जाति के अलावा जीव-जंतुओं पर भी पड़ा है. यही कारण है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटक की संख्या कम हो गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैलानी भी कम आ रहे हैं, की संख्या भी कम हो गई है.

वन्य प्राणियों की अठखेलियां

मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भले ही पर्यटकों की संख्या कम हो गई है, किंतु वहां के वन्य प्राणियों की अठखेलियां जारी है. सीमित संख्या में पहुंच रहे पर्यटकों को बाघों के दीदार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है किंतु नजर आ ही जाते हैं. बाघ को देख सैलानी भी भरपूर रोमांच का अनुभव कर रहे हैं.

पानी पीते नजर आए वनराज

मण्डला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटकों को तालाब के किनारे पानी पीते और गर्मी के मौसम में ठंडक की तलाश करते बाघों के दीदार हुए. दोनों ही बाघ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गए. नजारा मुक्की रेंज का है. जहां 2 मेल टाइगर शावक जो धावाझण्डी और उमरपानी के बच्चे हैं, पर्यटकों को दिखाई दिए.

हिरणों को दौड़ा रहा शावक

वहीं दूसरा नजारा है एक टाइगर के द्वारा जंगली जानवरों का शिकार के लिए पीछा करने का. इस तस्वीर में कुछ हिरणों को शावक दौड़ा रहा, जबकि दूसरा शावक दर्शकों के अनुसार झाड़ी के पीछे छुपा बैठा हुआ है.

कोरोना संक्रमण में सैलानियों की संख्या कम

बता दें कि कान्हा पार्क में इन दिनों कोविड-19 के चलते सैलानी तो कम आ रहे है. इसके बाद भी कभी बाघिन अपने शवकों के साथ, तो कभी शावक अठखेलियां करते लोगों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.