संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क (Bandhavgarh Tiger Reserve) अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में मशहूर है। बाघों के इस घर में बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं। वहीं, बांधगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों, बाघ सहित जंगली हाथियों के रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी बीच यहां हथिनी पूनम ने एक मादा बच्चे को जन्म दिया है। जिनकी शरारतें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

MP में नई थीम पर होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM डॉ मोहन उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, इन्वेस्ट एमपी पोर्टल होगा लॉन्‍च

बांधवगढ़ की हथिनी पूनम ने एक मादा बच्चे को जन्म दिया है। इन दिनों बेबी एलीफेंट की शरारते सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। बेबी एलीफैंट अभी मात्र 7 दिन का ही हुई है। लेकिन बेबी एलीफैंट की शरारतों ने महावत सहित कमर्चारियों की नाक में दम करके रखा हुआ है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज अंतर्गत गढ़पुरी के पास अमिलिया पेट्रोलिंग कैंप में पूनम हथिनी सहित बेबी एलीफेंट की 24 घंटे सेक्युरिटी के लिए पार्क की टीम तैनात है। इसके साथ ही हाथी रामा और हथिनी बांधवी भी पूनम और उसकी बेटी की जंगली हाथियों और बाघ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसी कैम्प में मौजूद हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m