रायपुर. केंद्र की मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं कर रहे हैं. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और आर्थिक मोर्चे पर देश लगातार आगे बढ़ रहा है. पीयूष गोयल ने कई अहम घोषणा की है. इस बजट को लल्लूराम डॉट कॉम के साथ देखते रहिए लाइव…

बजट में की गई घोषणा औऱ प्रमुख बातें…

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ लाभार्थियों को 7.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया.
  • 2 हेक्टयेर वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये देने की घोषणा.
  • टैक्स की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.
  • 24 घंटे में आईटी रिटर्न की प्रोसेसिंग, टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा.
  • मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं- वित्त मंत्री.
  • 34 करोड़ जनधन खाते खोले गए, आधार से बिचौलियों को हटाया.
  • ‘डीबीटी स्कीम सरकार की गेमचेंजर योजना, बिचौलियों को खत्म किया’.
  • कमदाम वाले श्रमिकों को पेंशन देगी सरकार, 100 रुपए प्रतिमाह अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3 हजार प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था.
  • अगले 5 साल में एक लाख डिजिटल गांव बनाएंगे.
  • पिछले 5 सालों में मोबाइल डेटा खर्च 50 गुना बढ़ा, मोबाइल डेटा भारत में दुनिया में सबसे सस्ता.
  • गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृ योजना, वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड योजना को लागू करेगा.
  • देश के हर परिवार को अच्छी कोचिंग की सुविधा मिलेगी, नेशनल आर्टिफिशियल पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.
  • 59 मिनट में एक करोड़ लोन देने की सुविधा शुरू, हमारे सैनिक मुश्किल हालातों में देश की रक्षा करते हैं.
  • हमने रक्षा बजट बढ़ा कर 3 लाख करोड़ की, पहली बार रक्षा बजट में 3 लाख करोड़ से ज्यादा.
  • देश में डिजिटल क्रांति की हुई शुरुआत, पूर्वोत्तर राज्य में रेलवे सेवा का विस्तार हुआ.
  • बीते 5 साल में मोबाइल डाटा 5 गुना बड़ा, मेक इन इंडिया के तहत है मोबाइल कंपनियों की संख्या.
  • बिचौलियों के हमने पूरी तरह समाप्त कर दिया, टैक्स देने वालों की तादाद 80% तक पढ़ी.
  • एयरफोर्स एवं नेवी के लिए विशेष भत्ता.
  • 12 लाख करोड़ रुपए का टैक्स जमा हुआ
  • सरकार काले धन को देश से हटा कर ही दम लेगी, नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला.
  • जीएसटी की वजह से ग्राहकों को 80 हजार करोड़ का फायदा,
  • 5 करोड़ से कम टर्नओवर पर 3 महीने में एक बार रिटर्न, डायरेक्ट टैक्स वसूली सिस्टम को आसान बनाया गया.
  • सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • श्रमिकों की न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये तक की गई.
  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य, 6 करोड़ परिवारों को मिल चुकी है धुएं से मुक्ति.
  • रेलवे यात्रा सुरक्षित, ब्रॉडगेज पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म किया.
  • रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया.
  • हाईवे निर्माण भारत में सबसे तेज, हर दिन 27 किलोमीटर हाईवे का निर्माण.
  • किसान योजना से करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा.
  • श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा.
  • ग्रैच्युअटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई.
  • श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये, 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को मिलेगा बोनस.
  • पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा.
  •  सरकार शुरू करेगी राष्ट्रीय कामधेनु योजना, गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी.
  • मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान, प्रधानमंत्री सड़क योजना को 19 हजार करोड रुपए.
  • 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को मिलेगा 7 हजार रुपए का बोनस.

बजट भाषण के प्रमुख बिंदू….

  • कमरतोड़ मंहगाई की मोदी सरकार ने कमर तोड़ दी
  • भारत तेजी से आर्थिक रूप आगे बढ़ने वाला देश
  • दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
  • सरकारी बैंकों को मजबूत करने की दिशा में कदम
  • भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है
  • आर्थिक भगोड़े के लिए कानून
  • 98 प्रतिशत गांवों में शौचालय बने
  • लोगों की सोच में परिवर्तन
  • स्वच्छ भारत अभियान सरकारी योजना से राष्ट्रीय आंदोलन बना
  • रेरा के जरिए रियल स्टेट में बेनामी संपत्ति पर लगाम लगा
  • गरीबों सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण
  • भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है
  • स्पेक्ट्रम और कोयला खदान के आबंटन में पारदर्शिता
  • टैक्स और बैंकिंग में सुधार
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मिला पक्का मकान
  • पीएम आवास में 1 करोड़ 53 लाख घर हमने बनाए हैं
  • गावों में शहरों जैसी सुविधाएं पहुँची है
  • मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़
  • बड़े कारोबारियों को लोन चुकाना पड़ रहा है
  • स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ है
  • दुनिया की सबसे स्वास्थ्य संबंधी योजना आयुष्यमान भारत शुरू की
  • एम्स की सुविधाओं का हुआ विस्तार है
  • हरियाणा में 22 वां एम्स खुलने जा रहा है
  • गबरी परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन
  • देश के 115 पिछ़ड़े हुए जिलों में तेजी से काम किया जा रहा है
  • कृषि क्षेत्रों में क्रांतिकारी काम हुआ है
  • किसानों की आय बढ़ाने का काम किया गया है
  • प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की
  • 2 हेक्टयेर वाले किसानों को 6 हजार प्रतिमाम आर्थिक मदद दी जाएगी
  • इससे 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा लागू किया जाएगा
  • इस योजना का 75 हजार करोड़ खर्च सलाना सरकार भरेगी.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/562895607510211/?notif_id=1548941563518079&notif_t=live_video_explicit