अमृतसर। अमृतसर में लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। नशा तस्कर से लेकर हत्या और लूटपाट की खबर भी बहुत ज्यादा ही सामने आ रही है। बीते दिन स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद अमृतसर के एयरपोर्ट में जिंदा कारतूस मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद एयरपोर्ट में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
खबर मिली है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर एक शख्स के बैग से जिंदा कारतूस मिला है। एयरपोर्ट पर जगतार सिंह ढिल्लों नाम के शख्स के बैग से 12 जिंदा कारतूस मिले हैं। चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ (CISF) को स्कैनिंग के दौरान बैग में जिंदा कारतूस मिले है। यात्री अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है, कि ये कारतूस उसके बैग में कैसे आए और ये किस हथियार के थे इसकी भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी के तार कहां से जुड़े है और वह इतनी बड़ी मात्रा में कहां से कारतूस लेकर आया है यह भी छानबीन पुलिस कर रही है।
आपको बता दें कि गत दिन श्री दरबार साहिब परिसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद अब एयरपोर्ट जैसे जगह में इतनी सारी कारतूस मिलने बड़े प्रश्न खड़े कर रहा है।
- CM डॉ. मोहन ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की पुष्पांजलि
- साहसी का सम्मानः अखिलेश यादव ने तेंदुए से भिड़ने वाले मजदूर को दिया 2 लाख का चेक, BJP पर भड़कते हुए बोला हमला
- बारिश में कपड़ों पर लग जाती है फंगस? इन तरीकों से रखें अपने कपड़े सुरक्षित
- नाबालिग से दुष्कर्मः दवाई देने के बहाने घर आकर बुझाई हवस की आग, आरोपी युवक गिरफ्तार
- दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट की धक्का परेड… ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान को खींचकर हैंगर में ले जाने का वीडियो वायरल