अमृतसर। अमृतसर में लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। नशा तस्कर से लेकर हत्या और लूटपाट की खबर भी बहुत ज्यादा ही सामने आ रही है। बीते दिन स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद अमृतसर के एयरपोर्ट में जिंदा कारतूस मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद एयरपोर्ट में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
खबर मिली है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर एक शख्स के बैग से जिंदा कारतूस मिला है। एयरपोर्ट पर जगतार सिंह ढिल्लों नाम के शख्स के बैग से 12 जिंदा कारतूस मिले हैं। चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ (CISF) को स्कैनिंग के दौरान बैग में जिंदा कारतूस मिले है। यात्री अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है, कि ये कारतूस उसके बैग में कैसे आए और ये किस हथियार के थे इसकी भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी के तार कहां से जुड़े है और वह इतनी बड़ी मात्रा में कहां से कारतूस लेकर आया है यह भी छानबीन पुलिस कर रही है।
आपको बता दें कि गत दिन श्री दरबार साहिब परिसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद अब एयरपोर्ट जैसे जगह में इतनी सारी कारतूस मिलने बड़े प्रश्न खड़े कर रहा है।
- बालाघाट में टाइगर का आतंक: 3 हाथियों की टीम के साथ सर्चिंग कर रहा वन विभाग, मूवमेंट के बाद भी पकड़ से बाहर
- वोटरों को रोका गया, EVM से हुई छेड़छाड़…अमित मालवीय का TMC पर बड़ा आरोप ; अभिषेक बनर्जी की जीत को बताया फर्जी
- बड़हरा में सियासी हलचल के बीच राजद को बड़ी राहत, रघुपति यादव की घर वापसी से बदला चुनावी समीकरण
- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज
- Rajasthan News: दीपावली से पहले दर्दनाक हादसा: रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, इमारत ढही