वाराणसी. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री विमानतल में एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिला है. जिसके बाद सीआईएसएफ (CISF) ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वहीं खूफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. आरोप से पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा में लगे जवान यात्रियों का बैग चेक कर रहे थे. इस दौरान भुवनेश्वर नाथ तिवारी (बरौधा, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर) नाम के यात्री के हैंडबैग से 6 कारतूस मिले. सीआईएसएफ ने तत्काल यात्री से पूछताछ की और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें : काशी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को फूलपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा थाने में यात्री से पूछताछ की गई.