स्पोर्ट्स डेस्क– लॉकडाउन के इस दौर में सोशल मीडिया का अच्छा खासा क्रेज है. इन दिनों क्रिकेटर्स सोशल मीडिया में खूब एक्टिव हैं, खासकर इंस्टाग्राम चैट तो खूब सुर्खियां बटोर रही है और खिलाड़ी भी इंस्टाग्राम चैट में जमकर एक्टिव हो रहे हैं। एक दौर था जब सुरेश रैना टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की जान हुआ करते थे और एम एस धोनी का उन पर बहुत भरोसा था. सुरेश रैना टीम को बैलेंस भी करते थे,वजह थी बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी करने में भी माहिर थे और फील्डिंग एकदम दुरुस्त. लेकिन कहते हैं न कि हर खिलाड़ी के दौर में एक डाउन फॉल भी आता है, सुरेश रैना के क्रिकेट करियर में भी वो दौर आया और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
सुरेश रैना टीम इंडिया से लगभग दो साल से बाहर हैं, लेकिन अभी हाल ही में रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान उन्होंने फिर से टीम इंडिया में अपने वापसी की उम्मीद जताई है और टीम में वापसी का अपना प्लान भी बताया है. सुरेश रैना कहते हैं कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है, घुटने की चोट से उबरने के बाद मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहा हूं और मैंने यो-यो टेस्ट भी पास कर ली है.रैना ने कहा कि मैं टीम इंडिया में दूसरी बार शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. रैना ने ये भी बताया कि उनके बुरे वक्त में कई खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया है.
इसके अलावा अपने इस चैट में रोहित और सुरेश रैना ने आईपीएल की अपनी अपनी फ्रेंचाईजी टीम के बारे में बात की, साथ ही एम एस धोनी को लेकर भी सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने चर्चा की, इतना ही नहीं अपने पुराने दिनों को भी दोनों ने याद किया.