राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा खत्म करने के बाद मध्य प्रदेश लौटे हैं। एयरपोर्ट पर सभी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और सफल विदेश यात्रा से लौटने की बधाई दी। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान यूके और जर्मनी का दौरा किया और विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया। 

सीएम डॉ मोहन यादव का फूलों से स्वागत किया गया। साथ में जमकर ढ़ोल भी बजाए गए। मंच पर सरकार के मंत्री, विधायकों ने भी स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है। हम सरकार के मुखिया जरूर हैं, लेकिन हमारे लिए संगठन पहले है। पीएम मोदी ने जो तय किया है उसके लिए डबल इंजन की सरकार समर्पित है। ये दौरा और निवेश इसलिए है। आने वाले समय में भारत, जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगा। भारत तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगा। दुनिया में हमें रोजगार मिलेगा और युवाओं को उड़ान के लिए हम भेज सकते हैं। 

सीएम ने आगे कहा कि अभी की मेरे UK और जर्मनी की यात्रा को मैं 2014 से जोड़ रहा हूं। उसके पहले आर्थिक व्यवस्था में हमारा नंबर 11 था। 2014 में पीएम ने इंग्लैंड को पीछे कर दिया। हम 5वें नंबर पर आ गए और इंग्लैंड 6वें पर आ गया। अब हमें तीसरे पर आना है। दुग्ध उत्पादन से लेकर आईटी सेक्टर को आगे बढ़ाना है। संतोष जनक निवेश आया है। जर्मनी से 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले और यूके से 60 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं।

यहां देखें Live

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m