नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. सीएम साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृह मंत्री विजय शर्मा समेत अन्य शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने इंडियन आर्मी के हथियार को हाथों से उठाकर देखा और उसकी खासियत को जाना.

बता दें कि सैन्य शक्ति प्रदर्शन आर्मी मेले का आयोजन 5 से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा. समारोह में भारतीय सैनिकों के स्ट्रेला 10 एम, टी- 90 भीष्म टैंक, जेडीयू 23 गन और 105 आर्टिलरी एमएम लाइट फील्ड गन जैसे आधुनिक हथियार और उपकरणों को लोग नजदीक से देख सकेंगे. इसके साथ ही इसमें विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी प्रदर्शन भी दिखाया जाएगा.