कर्नाटक के बेंगलुरु में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकलने से महिला के होश उड़ गए. दरअसल तन्वी ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था. 17 जून को जब वह पैकेज खोल रही थी तो उसके अंदर से जहरीला सांप निकला. सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में बॉल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिख रहा है. पैकेजिंग टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है. महिला और उसके पति ने दावा किया कि अमेजन के कस्टमर केयर ने उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय तक होल्ड पर रखा. इसके कारण उन्हें 17-18 जून की आधी रात में जानलेवा स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा.

लोगों ने सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा 

सांप निकलने की घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और सांप को पकड़कर दूर स्थान पर छोड़ आया. पार्सल के अंदर से निकला सांप स्पेक्टैकल्ड कोबरा है, जो कर्नाटक में पाया जाता है. तन्वी ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया, लेकिन इस बात से हैरान है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी. महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह से अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुई है. 

अमेजन ने मांगी मांफी, घटना की कर रही जांच

घटना के बाद अमेजन ने महिला कस्टमर से माफी मांगी. अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है. हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक