इस दुनिया में अमर कोई भी व्यक्ति नहीं है, अगर कोई अमर है तो वो केवल आत्मा है. जीवन का सबसे बड़ा सत्य जन्म और मौत है. ये दोनों कब कहां आ जाए किसी को नहीं पता है. Live Death Video
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शादी कार्यक्रम की हल्दी रस्म के दौरान डांस करते समय एक महिला अचानक नीचे गिर गई, फिर दोबारा नहीं उठा. पोती की शादी में नाच रही दादी की नाचते-नाचते हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई. महिला की मौत कैमरे में कैद हो गई है. जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
दरअसल यह घटना सिवनी जिले के बखारी गांव के साहू परिवार के यहां घटित हुई है. महिला की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई है. बखारी गांव के साहू परिवार की लड़की का छिंदवाड़ा जिले में विवाह तय हुआ है. 14 दिसंबर को विवाह से एक दिन पूर्व होने वाले हल्दी की रस्म कार्यक्रम चल रहा था.
इस दौरान वधु के दादा की चार बहनें (दादी) सामूहिक रूप से खुशी मनाते हुए डांस कर रही थी. तभी शोदा साहू निवासी भीमगढ़ नाचते-नाचते जमीन पर गिर गई. तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत का लाइव वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus