सिडनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मोदी एक बार फिर भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. ओलंपिक पार्क में होने वाले इस आयोजन को लेकर भारतीय मूल के लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने सोमवार को सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उद्योग और निवेश फर्मों के प्रमुखों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भी मुलाकात की.

सिडनी के ओलंपिक पार्क में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि दुनिया भर के लोग मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है. पूरी दुनिया में मोदी जी ने ये फैलाया है कि हर किसी को प्यार करो. सिडनी के लोगों के दिल में है कि वे मोदी जी को स्थायी पीएम बनाना चाहते हैं.

देखिए वीडियो –