नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार राज्य में फिर से लॉक डाउन लगाने की तैयारी कर रही है। सीएम केजरीवाल ने एलजी को इसके लिए पत्र लिखा है। केजरीवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस लेकर इसकी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार राज्यों के द्वारा सीधे लॉक डाउन लगाने पर रोक लगा दी है। अब किसी भी राज्य को लॉक डाउन लगाने के लिए केन्द्र से अनुमति लेनी पड़ेगी। अनुमति बाद ही कोई भी राज्य लॉक डाउन नहीं लगा पाएंगे।
आपको बता दें दिल्ली में कोरोना की ये तीसरी लहर है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वापस इतनी बड़ी तादाद में कोरोना के मामले आने के पीछे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन में कोताही बरतना माना जा रहा है।