अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कुछ देर में हो जाएगी. जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह पहुंच गए हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है. अयोध्या जी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है.

सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के साथ-साथ देश भर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है. देश में हर तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं. सोमवार शाम को भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. ऐसा लग रहा है मानों रघुनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया है.

देखिए लाइव