नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के रामपायली में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात की वारदात हुई है. 2 शातिर युवक जेवरात खरीदने पुलिसवाले बनकर पहुंचे और जेवरात पार कर फरार हो गए. आरोपियों ने 5 नग कान के झुमके और 14 नग सोने के लॉकेट चोरी कर लिया. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये हैं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

MP में रेत माफिया बेलगाम: प्रतिबंध के बावजूद नदी में जेसीबी से जारी है अंधाधुंध अवैध रेत उत्खनन, जलीय जीवों के घर भी छलनी कर रहे माफिया

मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स दुकान में पति के बाहर जाने पर पत्नी बैठी हुई थी. अन्य परिचित दो महिला भी ज्वेलरी खरीदने आई हुई थी. इसी दौरान दो युवक निकट थाना में पुलिस कर्मचारी होना बताकर पहुंचे और उन्होंने ज्वेलरी दिखाने की बात कही. जिस पर महिला ने उन्हें डब्बे में रखे ज्वेलरी दिखाया. इसी बीच चेक शर्ट में पहने युवक ने ज्वेलरी के दो पैकेट कुछ कुछ अंतराल में अपने पीछे जेब में रख लिया.

शराब दुकान को ट्रांसफर करने का विरोध: ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस नेता ने आबकारी विभाग से की शिकायत, जानिए क्या कहा ?

इसके बाद में अपनी बहन को जोरदार ज्वेलर्स देखने भेजता हूं कहकर निकल गए. आरोपियों ने 5 नग कान के झुमके और 14 नग सोने के लॉकेट कीमत डेढ़ लाख लेकर आरोपी फरार हो गए. महिला को अपने दुकान में चोरी होने की आभास कुछ देर बाद हुआ. वह तत्काल अपने परिचितों को बुलाकर उनका पीछा करने भेजी, लेकिन तब तक वे काफी दूर निकल गए थे. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में कर दिया और पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है. वही युवकों की बाइक से आने और ज्वेलर्स को पार करने की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

https://youtu.be/ok-8_MPOw6A

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus