रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के  रूझान पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं. तो वहीं  कांग्रेस अपनी साख की लड़ाई लड़ रही हैं, फिलहाल जीत किसकी होगी इसका पता चुनाव परिणाम के बाद ही चलेगा. लेकिन जिस तरह से बीजेपी के पक्ष में रूझान आ रहे हैं वो सबको हैरान करने वाले हैं.बड़े अंतर के साथ बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है.

रूझान में ये दिग्गज नेता चल रहे आगे…

बीजेपी से  भोपाल सीट से  साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर  आगे चल रही हैं.

बीजेपी से गोरखपुर सीटे से रविकिशन आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस से रायवरेली सीट से सोनिया गांधी आगे चल रही है.

बीजेपी से पूर्वी दिल्ली सीट से गौतम गंभीर आगे

बीजेपी से गुरूदासपुर सीट से सन्नी देओल आगे

कांग्रेस से महासमुंद सीट से धनेन्द्र साहू आगे

बीजेपी सेे गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे

बीजेपी से गाजियाबाद सीट से बीके सिंह आगे

सपा से आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव आगे

कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट से  नकुलनाथ आगे चल रहे हैं.

सपा से मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव आगे

बीजेपी से वाराणसी सीट से नरेन्द्र मोदी आगे

एलपीजी से  जमुई सीट से  चिरान पासवान आगे

बीजेपी से सरगुजा सीट से रेणुका सिंह आगे

बीजेपी से दमोद सीट से प्रहलाद पटेल आगे

बीजेपी से इलाहाबाद सीट  से रीता बहुगुणा आगे

राजद से पाटलीपुत्र सीट से मीसा भारती आगे

आप से संगरूसीट से भगवंत मान आगे

बीजेपी से जयपुर सीट से राजवर्धन सिंह राठौर आगे

बीजेपी से उदयपुर सीट से अर्जुन लाल मीणा आगे

बीजेपी से नागपुर सीट से नितिन गड़करी आगे

बीजेपी से  लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे

बीजेपी से फैजाबाद सीट से लल्लसिंह आगे

बीजेपी से महाराजगंज सीट से पंकज चौधरी आगे

बीएसपी  से जौनपुर सीट से श्यामसिंह  आगे

बीजेपी से दार्जलिंग सीट से राजू विस्सा आगे

बीजेपी से रामपुर सीट से जयप्रदा आगे

बीजेपी से हुगली सीट से लॉकेट चटर्जी आगे

बीजेपी से आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो  आगे

कांग्रेस से सिंहभूमी सीट से गीता कोड़ा आगे

बीजेपी से चंडीगढ़ सीट से किरण खेर आगे

बीजेपी नार्थ दिल्ली से मनोज तिवारी आगे

कांग्रेस से लक्षद्वीप सीट से हमदुल्लाह सैय्यद आगे