![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंर्तगत ग्राम खैरझिटी के लोगों ने दो युवकों मोबाइल चोरी के आरोप में बंदी बनाकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ग्राम खैरझिटी पहुंची. दोनों युवक पुलिस के कब्जे में हैं.
पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर पिपरिया थाना ले आई है. जहां दोनों युवक से पूछताछ कर रही है. दोनों युवक कवर्धा के निवासी बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है ये दोनों युवक रविवार को गांव में आते हैं. जहा मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते हैं. गांव में मोबाइल चोरी के मामले लगातार आ रहे थे. वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव में CCTV कैमरे लगा रखे हैं. पिछले रविवार को ये दोनों युवक गांव से मोबाइल चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुए थे. ऐसे में आज भी दोनों युवक मोबाइल चोरी करने के फिराक में गांव पहुंचे हुए थे.
इस मामले में पिपरिया थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम खैरझिटी में ग्रामीणों ने दो युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर धुनाई कर दी. हालांकि दोनों युवक के पास मोबाइल नहीं मिला. ग्रामीणों को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी. मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/image-24-6.jpg?w=1024)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक