मनोज उपाध्याय, मुरैना। एक तरफ तो सरकार सरकारी योजनाओं (Government scheme) का लाभ पहुंचाने में शासन प्रशासन के साथ गांव गांव में विकास यात्रा (Vikas yatra) निकाल रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों (Goernment department) में ग्रामीण व किसानों (Farmers) (नोड्यूज) का काम बिना रिश्वत (घूस) दिए नहीं हो रहा है। ऐसा ही घूसखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल(Viral) हो रहा है। मामला पीएचई विभाग का बताया गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सांगली गांव के किसान कमल किशोर सिंह तोमर को शस्त्र लाइसेंस के लिए सिंचाई विभाग के नोड्यूज की जरूरत थी। सांगली गांव में सिंचाई विभाग की नहर या कोई ऐसा जलस्रोत नहीं है जिससे सिंचाई विभाग का टैक्स किसान कमल किशोर पर बकाया हो। इसके बाद भी नोड्यूज देने के एवज में किसान से ₹200 की रिश्वत ली गई। किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में जोरा सब डिवीजन में हेल्पर के पद पर पदस्थ राजेश मुद्गल वीडियो में रिश्वत लेते हुए साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रिश्वतखोर आरोपी ने अपने आपको पूर्व विधायक परशुराम मुद्गल का भाई बताया और ऑफिस के पीछे ले जाकर ₹200 किसान को वापस कर दिए। अब देखना होगा कि वीडियो वायरल होने और विभाग की किरकिरी के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। बताया जाता है कि आरोपी ने नोड्यूज के बदले किसान से रिश्वत ली थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक