अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले के सांची तहसील का है, जहां रिश्वत लेते नायब तहसीलदार के रीडर का वीडियो वायरल हुआ है।

दरअसल सांची तहसील में रिश्वतकांड का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। नायब तहसीलदार का रीडर राजेश गीते वायरल वीडियो में सरकारी दफ्तर में रुपए गिनते हुए नजर आ रहे है।बताया जा रहा है कि साहब जमानत’ कराने के बदले अपनी जेबें गरम कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रुपए का लेन-देन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

कलेक्टर ने रीडर को किया निलंबित

वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने रीडर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H