मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। रात 3 बजे डिलीवरी वार्ड से एक व्यक्ति बैग में कुछ ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लिधौरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सतगुवां निवासी पार्वती कुशवाहा की करीब 1 माह पहले ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। वह डिलीवरी वार्ड में भर्ती थी। सोमवार की रात लगभग 2 बजे पार्वती बच्चे को बेड पर छोड़कर वाथरूम गई। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा वार्ड में घुसकर बच्चे को चोरी कर ले गया। वहीं जब पार्वती वापस लौटी तो बच्चा गायब था। जिसकी शिकायत उसने वहां के स्टाफ से की। आनन-फानन में जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो एक व्यक्ति बैग में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई दिया। साथ ही फुटेज में चोर के पीछे एक महिला भी भागते नजर आ रही है। परिजन ने तत्काल पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन काफी देर बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और देखकर वापस चली गई।
रात में बच्चे को खरीदने के लिए आए थे दो लोग
पार्वती कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से पहले रात में एक महिला और पुरुष आए थे और उससे बच्चे को 2 लाख रुपए में बेचने की बात की, लेकिन उसने अपने बच्चे को बेचने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद वो चले गए और 3 बजे के आस-पास बच्चा चोरी हो गया।
पुलिस पर भी उठे सवाल
परिजन का कहना है कि जिला अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस ने कोई उचित कदम उठाया। घटना के काफी देर बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और देख कर वापस लौट गई। फिलहाल परिजन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक