शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 28 जून 2025 को हुए अमित वर्मा हत्याकांड का LIVE वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां 22 वर्षीय अमित वर्मा को गोली मारते हुए देखा जा सकता है। छोला मंदिर थाना क्षेत्र की लीलाधर कॉलोनी में हुई इस वारदात में अमित वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, नसीम बन्ने खां और उसके साथियों ने जन्मदिन समारोह के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अमित को सिर और पेट में गोली लगी। 

READ MORE: 10 दिन से लापता अर्चना तिवारी मामलाः इटारसी से कटनी के बीच रेलवे ट्रैक की डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ सर्चिंग

नसीम का असली निशाना राजा खटीक था, जिसके साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, लेकिन गोली गलती से अमित को लगी। नसीम, जो खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताता था, जिस पर 46 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। हत्याकांड के बाद पुलिस ने नसीम को बैतूल से गिरफ्तार किया और उसकी मां, प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया। फिलहाल, नसीम बन्ने खां भोपाल सेंट्रल जेल में कैद है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच भी शुरू हो गई है, जिसमें दो ACP और दो TI रडार पर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H