शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ चले जाने से आहत और आक्रोषित एक युवक ने आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक युवक ने पचोर में रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी के दूसरे व्यक्ति के साथ चले जाने की बात बोलकर आत्महत्या करने की बात कही।
क्या है मामला
झाड़मऊ थाना जीरापुर निवासी बालमुकुंद पिता बापूलाल वर्मा उम्र 30 साल ने रविवार शाम रेल की पटरी पर खड़े होकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में पत्नी के दूसरे व्यक्ति के साथ चले जाने की बात कहते हुए आत्महत्या करने का प्रयास करता नजर आ रहा है। बाद में बालमुकुंद ब्रिज से नीचे कूद गया। आसपास मौजूद लोग ओर पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पहले पचोर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
राजगढ़ में इलाज के दौरान बालमुकुंद की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की पत्नी और जिस युवक के साथ फरार हुई उसकी तलाश शुरू कर दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक