शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के झिरपा में स्कूल से घर लौट रही 9वीं कक्षा की एक छात्रा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ठोकर लगते ही छात्रा फुटबाल की तरह हवा में उछलकर सड़क पर दूर जा गिरी। जिस किसी ने हादसे का यह मंजर देखा उसका दिल दहल उठा। बेहोश हुई छात्रा को पुलिस ने डायल 100 वाहन से नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।  

READ MORE: छात्रों के दो गुटों में विवाद: लात-घूंसें से जमकर हुई मारपीट, एक छात्र के सिर से बहा खून, Video वायरल

माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि घटना सोमवार की है। मीनाक्षी नागवंशी नौवीं कक्षा की छात्रा है, वह परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक कार ने उसे टक्कर मार दी। घायल छात्रा को तुरंत नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है, हालांकि चालक फरार हो गया हैं। फिलहाल मामले में कोई केस दर्ज नहीं कराया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H