शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के अमरवाड़ा से एक  विवाद का मामला सामने आ रहा है जहां जमीनी विवाद को लेकर आरोपी ने एक शख्स पर गोली चला दी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

प्रेमानंद महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद खत्म! मोहन के मंत्री ने कराई सुलह, मगर कैसे ?

मामला हर्रई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां प्रियांश साहू पर हुआ जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बंदूक भी जब्त कर ली है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घायल के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viral

दरअसल अमरवाडा हर्रई के राजढ़ाना में जमीनी विवाद में गोली चली है। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अन्य युवक ट्रैक्टर न चलाने की बात करते हुए उसे गोली मरने की धमकी दे रहा है। हमले की हमला की सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही राइफल भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी युवक सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m