प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास में शिप्रा नदी के पुल से युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाने के बाद वहां पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। इसी बीच टीपू सुल्तान नामक युवक ने रस्सी की मदद से नदी में कूदकर युवती की जान बचा ली। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं युवक के साहस की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार देवास में शिप्रा नदी के पुल से एक 19 वर्षीय युवती मोनाली कौशल नए साल के पहले छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाते ही शिप्रा नदी के पुल पर काफी भीड़ जमा हो गई। युवती धीरे-धीरे नदी में डूब रही थी पूल पर मौजूद लोग बेबस होकर इस नजारे को देख रहे थे। किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। नदी में डूब रही युवती बचने के लिए हाथ पैर मार रही थी। दिल हदला देने वाली इस घटना के बाद युवती के बचने की उम्मीद खत्म हो रही थी तभी वहां एक गोताखोर टीपू सुल्तान ने पूल पर से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर को रस्सी के लिए हाथ देकर रोका।

बहुत सारे वाहन गुजरने के बाद एक ट्रक ड्राइवर विजय सिंह सोलंकी ने गोताखोर की मदद करते हुए ट्रक रोककर रस्सी निकाल कर दी। रस्सी के सहारे गोताखोर टीपू सुल्तान नदी में लड़की को बचाने उतरा। लड़की तक पहुंच पाना आसान नहीं था। पूल की ऊंचाई ज्यादा होने और नदी में काफी पानी था। गोताखोर ने साहस और हिम्मत का परिचय देते हुए नदी में रस्सी के सहारे उतरकर जैसे-तैसे युवती तक पहुंचने में कामयाब हासिल की। पूल पर मौजूद लोग टकटकी लगाए टीपू सुल्तान को युवती को बचाने का प्रयास करते देख रहे थे। काफी मशक्कत के बाद गोताखोर युवती को नदी से बाहर निकालकर ले आया।

युवती की सांसें चल रही थी। सबसे पहले लोगों ने युवती के शरीर से पानी निकाला और फिर 108 की मदद से युवती को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने जांच कर उसे भर्ती कर लिया। डॉक्टर के मुताबिक युवती की जान खतरें से बाहर है। फिलहाल युवती द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास या हादसे की शिकार के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Read More: एमपी निकाय चुनावः बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची, 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों में चुनाव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus