रायपुर. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, जो पिछले तीन दशकों से मरीजों को सर्वोत्तम इलाज और हेल्थकेयर एक्सीलेंस की मिसाल पेश कर रहा है, ने 25 जनवरी को रोबोटिक गायनेकोलॉजिकल सर्जरी पर एक लाइव वर्कशॉप आयोजित की. इस वर्कशॉप में शहर के प्रमुख गायनेकोलॉजिस्ट्स और करीब 100 विशेषज्ञों ने भाग लिया.

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक है और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी है, जहां 300 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी की सफलता प्राप्त की गई है. इस कार्यशाला का आयोजन अस्पताल के गायनेकोलॉजी और मिनिमल एक्सेस सर्जरी डिपार्टमेंट द्वारा किया गया था, जिसमें रोबोटिक सर्जन डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में गायनेकोलॉजिस्ट्स डॉ. सुबुही नकवी, डॉ. चेतना रमानी, और लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, और डॉ. विक्रम शर्मा ने सहभागिता की.

इस लाइव वर्कशॉप के दौरान, प्रतिभागियों को रोबोटिक सर्जरी की नवीनतम तकनीकों और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि वर्तमान समय में रोबोटिक गायनेकोलॉजिकल सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र की सबसे क्रिटिकल सर्जरीज़ में शामिल है और यह बेहद सटीक, कम दर्दनाक और जल्दी ठीक होने वाली प्रक्रिया है.

डॉ. दवे ने यह भी कहा कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल आने वाले समय में इस तरह की और लाइव वर्कशॉप्स आयोजित करेगा, ताकि मेडिकल छात्रों और गायनेकोलॉजिस्ट्स को इस अत्याधुनिक चिकित्सा विधि का लाभ मिल सके.