शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Living Woman Declared Dead: सोचिये एक दिन आप सोकर उठें और आपको पता चले कि आप मर चुके हैं, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? ऐसा लगेगा कि कोई चुटकी काटकर आपसे कह दे कि यह सपना है। लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ है, जहां सिस्टम की लापरवाही ने एक जीवित महिला को कागजों में मार दिया। बड़ी बात यह है कि वह गर्भवती भी है, जिसके बाद अब उसके होने वाले बच्चे पर भी संकट मंडराने लगा है।
सिस्टम ने जिंदा महिला को कागजों में मारा
दरअसल, छतरपुर जिले के खजुराहो से लापरवाही का यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां राजनगर जनपद के बमीठा थाना क्षेत्र के इमलहा गांव में रहने वाली गीता रैकवार गर्भवती है और वह नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रही थी। एक दिन वह अपने पति मंगलदीन रैकवार के साथ उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने पहुंचीं। फॉर्म भरते समय आधार सत्यापन हुआ और सिस्टम ने साफ बता दिया कि लाभार्थी तो सरकारी तौर पर मर चुकी है। योजना का लाभ मिलना तो दूर, जिम्मेदारों ने उसे पहले खुद को जिंदा साबित करने की सलाह दे दी।
आधार कार्ड सस्पेंड होने पर मृत घोषित किया
जानकारी के अनुसार उसका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है। जिसकी वजह से उसे मृत घोषित कर दिया गया है। अब न सरकारी योजना, न इलाज और न ही किसी सुविधा का लाभ मिल सकता है। सुधार के नाम पर एक ही जवाब दिया गया कि मामला भोपाल या दिल्ली स्तर से ही ठीक होगा।
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर हारे पति-पत्नी
पिछले एक हफ्ते से गर्भवती महिला और उसका पति सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। कभी आधार सेंटर, कभी जनसेवा केंद्र और कभी ब्लॉक कार्यालय। हर जगह एक ही जवाब मिल रहा है, यहां से कुछ नहीं हो सकता। आखिरकार परेशान होकर दंपति ने बमीठा थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत में लिखा गया है कि गीता रैकवार जिंदा हैं और उनका आधार कार्ड गलत तरीके से मृत घोषित कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल वह अपने पति के साथ खुद को जिंदा साबित करने के लिए इधर उधर भटक रही है।
खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद
अब उम्मीद है कि पुलिस रिकॉर्ड और प्रशासनिक प्रक्रिया के जरिए आधार में दर्ज मौत की एंट्री को हटाया जाएगा। ऐसे में सवाल यह नहीं कि आधार रिकॉर्ड में इतनी बड़ी गलती कैसे हुई। सवाल यह है कि इसका खामियाजा एक गर्भवती महिला क्यों भुगते? मामला सामने आने के बाद सवाल उठता है कि सरकारी सिस्टम की एक गलती से जहां आधार जैसे अहम दस्तावेज में जिंदा इंसान को मृत घोषित कर दिया गया हो तो आम आदमी किस सिस्टम पर भरोसा करे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


