Jamui Violence: बिहार के जमुई जिला में पिछले दिनों हुए हिंसा मामले में पुलिस ने लोजपा (रामविलास) नेता हसन अखलाक को गिरफ्तार किया है. हसन अखलाक की गिरफ्तारी कोलकाता से हुई है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था. बता दें कि बलियाडीह में हिंसा के बाद दो दिनों तक इंटरनेट सेवा को भी बैन किया गया था. हालांकि स्थिति अब सामान्य है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. मामले में पुलिस ने नामजद और अज्ञात कुल 100 लोगों को आरोपी बनाया है.

कोलकाता से हुई लोजपा नेता की गिरफ्तारी

मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच करती हुई जमुई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची. पुलिस आश्वस्त थी कि आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुआ हसन अखलाक सरपंच प्रतिनिधि और लोजपा (रामविलास) का सदस्य है.

उधर दूसरी तरफ बीडीओ और थानाध्यक्ष दलबल के साथ बलियाडीह गांव पहुंचे और लोगों से हाल-चाल जाना. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. वहीं संदिग्ध लोगों पर पुलिस निगाहें रख रही है. पूरे इलाके में छानबीन किया जा रहा है.

हनुमान चालीसा पाठ का हुआ था आयोजन

बता दें कि बीते दिनों बलियाडीह गांव में एक मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराया गया था. इस कार्यक्रम के संपन्न होने पर लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनपर पथराव किया गया था. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. हमले में कई लोग जख्मी हुए थे. मामले में थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस कर्मी भी निलंबित किए गए थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार से कर दी ये मांग, जानिए पूरा मामला