कुंदन कुमार, पटना। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, हम लोगों ने NDA के साथ 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि अकेले 2020 में हम लोगों ने 137 सीटों पर चुनाव लड़ा था। यदि सम्मानजनक सीटों की बात हो तो इन दोनो आंकड़ों के बिच ही सीटें मिलनी चाहिए। ये हम लोगों की राय है।

स्ट्राइक रेट से हो सीटों का आकलन- अरुण भारती

अरुण भारती ने कहा कि, जब से हमलोगों की पार्टी बनी है। जदयू के साथ चुनाव नही लड़े है। उन्होंने कहा कि, हर दल अपनी ताकत के हिसाब से अपनी जमीनी पकड़ के हिसाब से अपनी स्ट्राइक रेट के हिसाब से और जनता में किस नेता की कितनी स्वीकार्यता है। इसके हिसाब से आकलन होना चाहिए। इन सारी बातों को हम लोगों ने घटक दल को अवगत करा दिया है, जिसकी जितनी संख्या भारी होगी, जिसकी जितनी मजबूती होगी, उसकी उतनी दावेदारी होगी।

जदयू को मिली सबसे अधिक सीटें!

दरअसल सीएम नीतीश हालही में दो दिनों के दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे के दौरान बिहार चुनाव को लेकर एडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लड़ेगी। बिहार की 243 सीटों में जेडीयू को 102 सीटें दी गई हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी इस बार 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 10-10 सीटें दी जाएंगी। एक-दो सीटें आगे-पीछे हो सकती हैं। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे कर्नाटक के सीएम, कई प्रमुख मार्ग 3 से 7 बजे तक रहेंगे बंद, राहुल के रोड शो की तैयारी पूरी