विजय कुमार/जमुई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती शनिवार को जमुई पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन में सीटें हारने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए लेगी। अपने दौरे की शुरुआत में सांसद अरुण भारती ने सिविल कोर्ट जमुई में नवनियुक्त अधिवक्ता सचिव और अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने प्लस टू हाई स्कूल में नेस्ले कंपनी द्वारा बनाए गए ऑरेंज जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
वरिष्ठ नागरिकों को बांटे सहायक उपकरण
राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत सांसद ने वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर छड़ी श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
बिहार चुनाव पर अरुण भारती का सख्त रुख
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा हम गठबंधन में सीट लेने का दावा यूं ही नहीं करेंगे। न हम 50-60 सीटें मांगेंगे और न ही 25-30 सीटें जीतने का दावा करेंगे। हम जहां भी लड़ेंगे सिर्फ जीतने के इरादे से लड़ेंगे। उन्होंने 2020 के चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि तब चिराग पासवान ने गठबंधन से बाहर रहकर कार्यकर्ताओं को अवसर दिया था। इस बार भी पार्टी अपने स्टाइल रेट को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ेगी।
सिकंदरा सीट पर जताई मजबूत दावेदारी
अरुण भारती ने कहा कि सिकंदरा विधानसभा पर सीट पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूत पकड़ है और वे इस भावना को जीत में बदलने का पूरा प्रयास करेंगे।
गठबंधन धर्म और राजनीतिक विवादों पर जवाब
उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा पर उन्होंने कहा जो भी दायित्व मिलेगा, उसे निभाना मेरा कर्तव्य होगा। प्रशांत किशोर द्वारा बीजेपी और जेडीयू पर लगाए आरोपों पर टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार किया। वहीं जीतन राम मांझी द्वारा गठबंधन धर्म न निभाने के आरोप पर कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हम जो सीट लेंगे उसे जीतने के लिए लेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें