सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने मोतिहारी में एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने चार सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाले लोजपा रामविलास के संकल्प महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पासवान ने एनडीए के आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी अपनी बात रखी।
किया जाएगा कार्यक्रम
संजय पासवान ने बैठक के दौरान बताया कि लोजपा रामविलास का 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित संकल्प महासम्मेलन कार्यक्रम भव्य रूप से होगा, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा, पासवान ने मोतिहारी में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और इसमें आगामी 2025 विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा होगी।
यात्रा से राहुल को नहीं होगा कोई फायदा
संजय पासवान ने इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी है और एनडीए 2025 के चुनावों में 225 सीटें जीतने का संकल्प लिया है। पासवान ने यह भी साफ किया कि बिहार में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है। इसके बावजूद विपक्षी दलों के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्राओं से उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है।
बिहार में बनाएंगी एनडीए सरकार
संजय पासवान ने एनडीए की मजबूती की ओर इशारा करते हुए कहा कि आने वाले समय में एनडीए पार्टी मजबूत होकर चुनाव लड़ेगी और फिर से सरकार बनाने का कार्य करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए की सरकार बनने पर राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे और जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें