पटना। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और रणनीतियों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले एनडीए के सभी घटक दल सीट बंटवारे पर आपसी सहमति से फैसला लेंगे।

चयन प्रक्रिया पर भी कर रहे काम

लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने साफ किया कि एनडीए में सीटों को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा एनडीए घटक दलों के सभी प्रमुख नेता एक साथ बैठकर सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। सबकी सहमति से ही फैसला होगा। यह बयान उस समय आया है जब जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी (रामविलास), हम (HAM-S) और अन्य सहयोगी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर भी काम कर रहे हैं।

लालू यादव पर साधा निशाना

वहीं अरुण भारती ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कुछ भी कहने से पहले लालू प्रसाद यादव को अपने कार्यकाल पर विचार करना चाहिए और फिर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। इस बयान के साथ ही लोजपा सांसद ने स्पष्ट कर दिया कि एनडीए विपक्ष की आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होगा। उनका कहना है कि जनता अब जागरूक है और केवल उन पार्टियों को मौका देगी जो विकास और रोजगार पर ठोस काम करती हैं।

बिहार की सियासत में एनडीए बनाम महागठबंधन

बिहार में इस समय दो बड़े गठबंधन आमने-सामने हैं । एनडीए (NDA) जिसमें जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी (रामविलास), हम (HAM-S) और अन्य छोटे दल शामिल हैं।महागठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस और वामदलों की अहम भूमिका है। जहां एनडीए में सीट बंटवारे की बातचीत अब अंतिम चरण में है, वहीं महागठबंधन भी रणनीति बनाने में जुटा है। इस बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से बढ़ा है।

लोजपा (रामविलास) की भूमिका अहम

चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) बिहार चुनाव में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। हाल के दिनों में चिराग ने लगातार जनसभाएं कर अपनी रणनीति स्पष्ट की है। अरुण भारती का बयान भी इसी दिशा में एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें