पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में छपरा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत 128 कार्यकर्ताओं के इस्तीफे के एक दिन बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन और जनाधार चिराग पासवान के नेतृत्व और चेहरे से है किसी के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
संगठन बेहद मजबूत
राजू तिवारी ने दावा किया कि छपरा में एलजेपी (रामविलास) का संगठन बेहद मजबूत है और चिराग पासवान के नाम पर सभाओं में भारी भीड़ जुटती है। दीपक कुमार सिंह को 6 साल तक जिला अध्यक्ष रहने के बाद हाल ही में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वे जल्दबाजी में निर्णय ले बैठे।
पार्टी से जुड़े ही नहीं थे
राजू तिवारी ने कहा कि इस्तीफा देने वाले अन्य कार्यकर्ताओं की सूची में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी से जुड़े ही नहीं हैं। छपरा में नया संगठन तैयार हो चुका है और सभी पदों पर सक्रिय कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।
आरोप को पूरी तरह खारिज
बिहार प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती पर पैसे की मांग के आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए तिवारी ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ते हैं, वे तारीफ नहीं करते, बल्कि मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी हर कार्यकर्ता के कामकाज पर नजर रखती है और समय आने पर उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है।
पशुपति पारस को जिम्मेदार ठहराया
इस पूरे विवाद के लिए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान के चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) सुप्रीमो पशुपति पारस को जिम्मेदार ठहराया। बिना नाम लिए तिवारी ने कहा यह भ्रम फैलाने का काम वही लोग कर रहे हैं जिनके पास न संगठन है, न जमीन, न नीति, न नियत। वे सिर्फ महागठबंधन में जगह पाने की उम्मीद में इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।
दूसरे के सुख से परेशान होते हैं
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने दुख से दुखी नहीं होते, बल्कि दूसरे के सुख से परेशान होते हैं। यही मानसिकता ‘बीमारी’ बन जाती है और जिसे यह लग जाती है, वह खुद खत्म हो जाता है। तिवारी ने दोहराया कि एलजेपी (रामविलास) बूथ स्तर तक मजबूत है और चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनावी तैयारियां पूरी मजबूती से जारी रहेंगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें