Bihar News: बिहार के सीवान जिले में रविवार को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में करीब 6 घंटे तक चली छापेमारी में लोजपा (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी रईस खान को तीन अन्य साथियों समेत गिरफ्तार किया गया है।

हथियार इकट्ठा करने की मिली थी सूचना

डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में आपराधिक तत्व इकट्ठा होकर हथियार जमा कर रहे हैं। इसके बाद रविवार सुबह से ही सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। छापेमारी दोपहर तक चलती रही और गांव को पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल दिया गया।

छापेमारी में बरामद हुए ये सामान

पुलिस ने छापेमारी के दौरान रईस खान के अलावा मुन्ना खान, अफताब और शाह आलम को गिरफ्तार किया है। मौके से एक देसी कट्टा, मादक पदार्थ, 10 मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, छह चारपहिया वाहन, एक बाइक और दो चाकू बरामद किए गए।

रईस खान का आपराधिक इतिहास

गौरतलब है कि रईस खान और उनके भाई अयूब खान को स्थानीय स्तर पर “खान ब्रदर्स” के नाम से जाना जाता है और उनपर 52 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में दोनों भाई लोजपा (रामविलास) में शामिल हुए थे। रईस खान रघुनाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि आरजेडी से शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इसी सीट से दावेदारी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले चुनाव को लेकर दोनों गुटों के बीच तनातनी साफ झलकने लगी है।

रईस खान पर हुई थी गोलीबारी

बता दें कि कुछ महीने पहले एमएलसी चुनाव के दौरान रईस खान पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस मामले में ओसामा शहाब को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इसके बाद से ही दोनों गुटों के बीच विवाद और गहरा गया है। सीवान की राजनीति में दोनों पक्षों का प्रभाव और टकराव किसी से छिपा नहीं है।

ये भी पढ़ें- जन सुराज ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर NDA नेताओं से मांगे जवाब, सरकार बनी तो जेल जाएंगे कई नेता

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें