आगरा. मोहब्बत की नगरी आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फिल्मी स्टाइल में एक युवती को अपने ड्राइवर से प्यार हो गया. दोनों ने लव मैरिज भी कर ली. इसके बाद अब दोनों के बीच में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. युवती का कहना है कि मेरे पति न तो कुछ करता है और न ही मुझे कुछ करने देता है.
रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में थाना न्यू आगरा का मामला पहुंचा. युवती ने बताया कि वो अपने ही ड्राइवर को दिल दे बैठी. उसने घरवालों के मना करने के बाद भी लव मैरिज कर ली. कुछ समय तो सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया. अब पति उसे घर से निकलने नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें – युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- पापा मेरी मौत के बाद शादी का खर्च बच जाएगा…
दोनों की चल रही काउंसलिंग
युवती का कहना है कि मेरी सुंदरता की वजह से पति बाहर कुछ काम करने नहीं देता और खुद कुछ करता भी नहीं है. युवती ने बताया कि वह एलएलबी पास है, लेकिन उसके पति पढ़ा-लिखा नहीं है. काउंसलर ने बताया कि दोनों का समझौता करने की कोशिश की लेकिन, अगली तारीख दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक