LLC Ten10: दिग्गज क्रिकेटरों से सजी लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) यूपी में नई टी10 क्रिकेट लीग का आगाज करने जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होगा.

LLC Ten10:  इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज मे टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और गुड न्यूज सामने आई है. यूपी में एक नई LLC T10 लीग का जल्द ही आगाज होगा. इसका शेड्यूल आना अभी बाकी है, लेकिन अब तक जो सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है वो ये है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी से दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ेंगे. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली, भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और साउथ अफ्रीकी स्टार जोंटी रोड्स जैसे नाम शामिल हैं.

क्रिकेट जगत के ये सभी दिग्गज इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली अलग-अलग टीमों के साथ जुड़ेंगे. जो यूपी की प्रतिभाओं को निखारने का नाम करेंगे. टेनिस बॉल से खेले जाने वाला यह नया हाइपर लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित होगा. इसकी खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट के जरिए युवा प्रतिभाएं देश के सामने आ सकेंगी. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अधिक से अधिक क्रिकेट फैंस की भागीदारी है, जिसकी मदद से सरकार के ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में योगदान दिया जा सके.

LLC T10 से जुड़ी जरूरी डिटेल

  • यूपी के कई शहरों में इस टूर्नामेंट के मैच होंगे. कुल 80 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
  • इस दौरान 80 दिन में 300 मैच खेले जाएंगे.
  • इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में 1280 प्‍लेयर्स अपना दम दिखाएंगे.
  • LLC T10 लीग का आयोजन यूपी के दस शहरों में होगा.
  • इन 10 शहरों में होंगे मैच प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ

क्या बोले हरभजन, जोंटी रोड्स और ब्रेट ली?

LLC T10 लीग का हिस्सा बनने पर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है. मैं एक ‘खोटे सिक्के’ की तरह था, लेकिन आज जो भी हूं इसी के कारण हूं. अब समय है कि मैं इस खेल को कुछ दूं.  ये हमारी जिम्मेदारी है कि फैंस और भविष्य में क्रिकेट को विकसित करने वाली प्रतिभाओं का कुछ दें और भविष्य के लिए काम करें.  जोंटी रोड्स कहते हैं कि यह एक ही समय में प्रशंसकों को शामिल करने और युवाओं को प्रशिक्षित करने का एक अच्छा विचार है, मैं एलएलसी टी10 में मेंटर के रूप में भाग लेकर खुश हूं.ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने कहा ‘भारत के लोग क्रिकेट और क्रिकेटरों को काफी पसंद करते हैं. मेरे लिए भारत दूसरा घर जैसा है. यहां मुझे जो प्यार और समर्थन मिलता है वो एक अलग स्तर का है. मैं कुछ क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H