LML Star: टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एलएमएल देश में अपना कारोबार बंद करने के 5 सालों बाद फिर से वापसी कर रही है. बता दें कि ऑटो एक्सपो आगामी 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चलेगा, जहां पर कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडलों को दुनिया के सामने पेश करेंगी, जिसमें एक एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. कंपनी ने अपनी वापसी के मौके पर ओरियन, मूनशॉट और स्टार जैसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था.

आप स्टार ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. LML के मुताबिक, स्टार में एडजस्टेबल सिटिंग, एक इंटरैक्टिव स्क्रीन, एक फोटोसेंसेटिव हेडलैंप मिलेगा. साथ ही, इसमें 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 90 के दशक में LML का वेस्पा स्कूटर काफी पॉपुलर रहा है. हालांकि समय के साथ देश के अंदर LML की गाड़ियों की पॉपुलैरिटी कम हो गई थी. अब नए डिजाइन और धांसु फिचर्स के साथ LML अपनी दमदार वापसी कर रही है.

Star Electric Scooter का डिजाइन
LML Star में एक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एक DRL-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रेड हाइलाइट्स के साथ कस्टमाइजेबल स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टाइलिश लुक है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटरेक्टिव स्क्रीन, LED टेललाइट के साथ एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. इसमें ब्लैक-आउट वील्स मिलेंगे. वहीं इसमें डुअल-टोन पेंट जॉब है और एंबिएंट लाइटिंग मिलती है.

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेसीफिकेशन

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. यदि इसकी खासियतों को देखें तो इसमें डुअल-टोन थीम के साथ एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), होंगे. इसमें होरिजॉन्टल इंडिकेटर्स नीचे की तरफ रखे गए हैं. LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन होगा, रियर शॉक एब्जॉर्बर और सीटों पर लाल हाइलाइट्स मौजूद होगा. इसमें इंटरएक्टिव डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड डीआरएल, रिमूवेबल बैटरी, स्मार्ट डैशबोर्ड, एंबियंट लाइटिंग, रिवर्स मोड (पार्क असिस्ट के साथ), हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

आपको कितनी रेंज मिलेगी?
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेक्निकल फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, इसके 120 किमी तक की रेंज के साथ आने की उम्मीद है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है.

किससे होगी टक्कर?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर टीवीएस आई क्यूब और सिंपल वन जैसे मॉडल्स से हो सकती है. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kWh का रिमूवेबल डुअल बैटरी सेटअप मिलता है. यह बैटरी 75 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. एमएमएल अपनी जिस स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस करेगी, यह वापसी के बाद ब्रांड का पहला प्रोडक्ट होगा. जिसकी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है.