बीडी शर्मा, दमोह।  मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस ही अब शराब की तस्करी करते हुए पकड़ी जा रही है। बुधवार रात एक कॉन्स्टेबल को 20 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34- 2 के तहत मामला भी दर्ज किया गया। वहीं अब मामले में एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इसमें साथ ही आरक्षक की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए।

बड़ी खबर: भाजपा नेता पर एक और मामला दर्ज, दो दिन पहले 2 करोड़ की धोखाधड़ी हुआ था केस

दरअसल, जिले के पटेरा थाना अंतर्गत बिलगुआ में पुलिस आरक्षक अजय यादव और उसके साथी राजेंद्र यादव को कार में 20 पेटी अवैध शराब की तस्करी के साथ पकड़ा गया। नशा विरोधी भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस और संगठन के कार्यकर्ताओं से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।

उपचुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, मौजूद रहे कई दिग्गज

पकड़े जाने पर आरक्षक और उसके साथी पर आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की गई। इस पर दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरक्षक की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए।

अच्छी खबरः पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय बढ़ा, ₹4000 से बढ़कर हुआ ₹8000 प्रतिमाह, सीएम डॉ मोहन ने पोस्ट कर दी जानकारी

बता दें कि, पुलिस आरक्षक अजय यादव पहले भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। लेकिन उस समय उस पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई थी। अब एसपी ने साफ किया है कि इस बार आरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों को पुलिस महकमें से बाहर किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m